40 फीट ऊँची विशालकाय होलिका स्टेच्यू का होगा दहन



पूर्णिया/डिम्पल सिंह


बनमनखी:-बिहार सरकार के सौजन्य से तीसरी बार आयोजित हो रहे होलिका महोत्सव की तिथि नजदीक आने के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों का दौरा सिकलीगढ़ धरहरा में बढ़ गया है. होलिका महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी हर रोज सिकलीगढ़ धरहरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.धार्मिक, ऐतिहासिक व पुरतात्विक महत्व वाले सिकलीगढ़ को हर तरह से सजाने व संवारने का कार्य किया जा रहा है.भगवान नरसिंह मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी जगहों पर एक साथ काम चल रह है.मंदिर व विशिष्ठ आश्रम का रंग रोगन किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए चार अस्थायी पहुंच पथ, पंडाल व स्टेज का निर्माण रात-दिन जारी है. रोशनी व भेपर लाईट के लिए जगह -जगह अतिरिक्त पोल गाड़ा जा रहा है. होलिका महोत्सव में अत्यधिक भीड़ व वाहन के जमा होने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल से दूर-दूर वाहन पार्किंग की व्यवस्था जोर-शोर से चल रहा है.



सिकलीगढ़ धरहरा में भव्य व विशालकाय होलिका की पुतला बनायी जा रही है. भक्त प्रह्लाद मंदिर विकास ट्रस्ट के अनुसार विगत गयारह वर्षों तक पच्चीस से तीस फीट ऊंची होलिका की पुतला बनायी जाती थी.लेकिन यह तीसरा मौका है जब पुतले का आकार बढ़ा कर 40 फिट कर दिया गया है.पुतला निर्माण कार्य में जुटे कलाकार गोपाल सहनी ने बताया कि तीसरी बार यहां चालीस फीट ऊंची होलिका की पुलता बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह फूलता बिहार में अब तक का सबसे बड़ा पुतला है.जिसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रहा है.



आतिशबाजी पर होगा एक लाखों रुपये खर्चा


होलिका दहन के दौरान होने वाले आतिशबाजी पर इस बार भी लाखों रूपये खर्च करने का बजट तैयार किया गया है. इसमें बारूद, फटाखा  व धमाकेदार बम  का इस्तेमाल किया जाएगा.दहन के लिए बनायी जा रही होलिका के पुतले में पटाखा में प्रयोग होने वाले बारूद से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा.जिसपर एक लाख खर्च किये जाऐंगे.



इस बार बड़े कलाकार में लोक गायिका देवी कार्यक्रम में बांधेगी शमा:


होलिका महोत्सव के अवसर पर सिकलीगढ़ धरहरा में इस बार रूपहले पर्दे के भोजपुरी कलाकार शिरकत करेंगे.अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार के अनुसार इस वर्ष भोजपुरी लोक गायिका  देवी गीत- संगीत के मध्यम से उपस्थित लोगों को रंगीन करेंगे.बहरहाल होलिका महोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है.मंगलवार की देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार,मंदिर कमिटी के सदस्य में राकेश सिंह,अमितेश सिंह, नितिन जसवाल, प्रदीप पौद्दार, विक्रम ऋषि के साथ जायजा लिया.

Post a Comment

0 Comments