पुर्णिया /प्रवीण भदौरिया
हिन्दू युवा वाहिनी पूर्णिया जिला कमिटी को विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष बमबम साह ने पुर्णिया के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष पाठक को भगवा गमछा से सम्मानित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा है।
सम्मानित करते समय जिला अध्यक्ष बमबम साह के साथ जिला मंत्री अमित शाह, अधिवक्ता राजीव रंजन झा इत्यादि मौजूद थे। वही जिला अध्यक्ष बमबम साह ने बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक सह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी महाराज के निर्देश पर पूरे देश के गांव गांव में राष्ट्र भक्ति की भावना को जागरूक करने एवं सनातन संस्कृति के लिए संगठन का विस्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है
और जिले का विशेष बैठक 30 मार्च को पूर्णिया के महान धार्मिक स्थल मां पुरणदेवी मंदिर प्रांगण में रखी गई हैं। साथ ही वर्तमान में विधान परिषद चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी डा दिलीप कुमार जायसवाल के समर्थन में पूरे कमिटी द्वारा प्रचार प्रसार करने का भी घोषणा किया गया।