2 परिवारो का 4 घर जलकर राख 5 लाख का नुकसान

 


पूर्णिया/ डिम्पल सिंह

बनमनखी:-अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरा पंचायत के वार्ड नम्बर-18 स्थित मसुरिया कोठी टोला गांव में शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने से दो अलग-अलग परिवार के चार टीन एवं फूस का घर जलकर राख हो गया.जानकारी के अनुसार अग्निकांड में पीडीत गृहस्वामी कलानंद यादव का तीन घर एवं लीलानंद यादव का एक घर जल कर राख हो गया है.


बताया गया की इस घटना में कर्पूरी यादव की पुत्री कविता कुमारी एवं लीलानंद यादव की एक गाय गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया. पीडीत परिजनों के अनुसार इस घटना में करीब 5 लाख रूपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से बडी मशक्कत के बाद आधे घंटे तक लगी आग पर काबू पा लिया गया.वहीं घटना स्थल पर आग बुझाने के बाद दो अग्निशमक वाहन पहुंचे एवं बुझे आग को पूरी तरह  बुझाया गया.घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई.एवं पीडीत परिजनों बीच मातमी सन्नाटा छा गया.




अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया की पीड़ित परिजनों को रहत पहुचाने की कवायत की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post