दिना भदरी मोहोत्सव का शानदार आगाज,प्रमंडलीय आयुक्त ने किया उद्घाटन

 


पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय दिना भदरी मोहोत्सव का शुभारंभ शनिवार को सुमरित उच्च विधालय बनमनखी के क्रीड़ा मैदान में पूर्णियां प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल ने बाबा दिना भदरी का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद, भूमि सुधार उप सामहर्ता नीरज दास, पीजीआरओ बलवीर दास, बीडीओ सरोज कुमार, सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, मनरेगा पीओ रविन्द्र तांती, बीएसओ गणेश कुमार,नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्र राज प्रकाश, बीसीओ रावी कुमार, रोहित कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल प्रसाद, सीडीपीओ शिप्रा भारद्वाज, अंचल पुलिस निरीक्षक विधानद पासवान, थाना अध्यक्ष मैराज हुसेन,सामाजिक कार्यकर्त्ता अमितेश सिंह, नगर पंचायत के निवर्तमान मुख्य पार्षद विजय साह आदि मौजूद थे.


दिना भदरी कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए पूर्णियां प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त श्री महीवाल ने कहा कि हमारे देश की सनातन संस्कृति आज पुरे विश्व में फैल रही है. इतिहास साक्षी है कि हमारा देश ऋषि-मुनियों का देश है. भारत एक बार फिर विश्व गुरु कहलायेगा. इस कार्यक्रम में जितने भी लोग उपस्थित हुए हैं चाहे वह संत रविदास के सेवक हो, चाहे वह श्री कृष्ण के सेवक हो या फिर चाहे महाराणा प्रताप के सेवक, सभी इसी भारत माता के संतान हैं. जो एक साथ मिलकर भारतीय संस्कृति सभ्यता को अछुन्न बनाए रखने का काम करते रहे हैं. जिसका ताजा उदहारण दिना भदरी महोत्सव है.


मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में दिन भदरी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टूडू,नगर पंचायत के निवर्तम मुख्य पार्षद विजय साह,सामाजिक कार्यकर्त्ता अमितेश सिंह,अजय सिंह, संतोष चौरसिया,मटू दास,लाल बिहारी यादव,मुकेश पांडे,नितिन जसवाल, वीर नारायण गुप्ता, मनोज गुप्ता, सूरज गुप्ता, प्रमोद सिंह, बनमनखी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह,पूर्व पार्षद शिव शंकर मंडल, शिक्षक डॉ तरुण सिंह,गजेन्द्र ऋषि,उमेश ऋषि,अरुण ऋषि,गोवर्धन ऋषि,अंजू देवी,मनोज ऋषि,गुरुदेव ऋषि के अलावा सभी आशा कर्मी एवं सेविका सहायिका आदि मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post