फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : पंचायती राज विभाग पटना के निर्देश के आलोक में सबकी योजना सबका विकास योजना के तहत मंगलवार को फलका प्रखंड के रहटा, सोहथा उत्तरी, मोरसंडा, सालेहपुर एवं भंगहा पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता रहटा में मुखिया राजेश रंजन ,सोहथा उत्तरी में मुखिया चंदना , मोरसंडा में मुखिया राजू नायक , सालेहपुर में मुखिया अब्दुल माजीद एवं भंगहा में मुखिया प्रीति पटेल ने की। जबकि ग्राम सभा की मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी व जी पी एस अभधेश कुमार सिंह कर रहे थेे
विभागीय निर्देशानुसार सभी ग्राम सभा में सर्वसम्मति से चर्चा उपरान्त व कई योजनाये ली गई। साथ ही कार्य योजना तैयार करने में स्वयं सहायता समूह तथा समुदाय आधारित संगठन की भी सहायता एंव सुझाव लिए गए। वहीं अवसर पर मुखिया चंदना झा ने कहा कि जनता ने विकास की एक आशा को लेकर जिम्मेदारी दिया है पंचायत के हर गली, वार्ड, मोहल्ले में विकास कार्य के लिए जाएंगे। जबकि मुखिया राजेश रंजन ने कहा कि पंचायत व वार्ड में जो भी कार्य शेष रह गए हैं उसे मुकम्मल करने के लिए मैं तत्पर हूं। वहीं मुखिया प्रीति पटेल , राजू नायक व अब्दुल माजीद ने भी विकास करने की बात कही। अवसर पर पंचायत सचिव नरेश मंडल ,मोहम्मद इस्माइल , शेखर , पीआरएस मुकेश कुमार , कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार , आवाज सहायक नसीम अख्तर के अलावा सभी मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment