पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया : धमदाहा थाना क्षेत्र में हॉस्पिटल रोड स्थित शंकर दास का बालू सीमेंट का डिपो पर ट्रक चालक बबलू राय की हुई हत्या का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। चालक की हत्या उसके ही भाई ने भाड़े के हत्यारे से करवाई थी। इस मामले में घटना में संलिप्त तीन (03) कुख्यात अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा श्री रमेश कुमार ने बताया कि 27 नवंबर दिन में ट्रक के अंदर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका कोई चश्मदीद गवाह या किसी ने गोली चलने की आवाज भी नहीं सुनी थी। पुलिस ने जब अनुसंधान किया तो पाया गया कि वादी गोपाल राय (मृतक का सगा भाई ) एवं मृतक बबलू राय के बीच 2009 से ही जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। मृतक बबलू राय ने इन्हें जमीन से बेदखल कर दिया था। जमीन को लेकर दोनों भाई के बीच कई बार मारपीट भी हुआ था। माह जुलाई 2021 में मृतक बबलू राय ने गोपाल राय का महोगनी का पेड़ भी काट दिया था। जिसके कारण दोनों भाई के बीच विवाद बना हुआ था। इसी रंजिश को लेकर गोपाल राय ने अपने खलासी नीतीश कुमार साकिन इटहरी थाना आलम नगर जिला मधेपुरा के साथ अपने भाई का हत्या करने का योजना बनाया
उन्होंने बताया कि नीतीश ने अपने चार साथी के साथ मिलकर घटना कारित करने का योजना बनाया जिसमें ₹112000 रुपया पर बात फाइनल हुआ। हत्या करने से पहले ₹50000 एडवांस के रूप में नीतीश के माध्यम से अपराधी कुंदन को दिया गया। घटना के दिन दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी जिसमें एक हंक मोटरसाइकिल पर सवार बमबम कुमार मेहता पिता- मनोहर मेहता साकिन- फूलपुर छब्बू बासा थाना- पुरैनी जिला - मधेपुरा एवं रंजन कुमार सचिन पुरैनी मधेपुरा इन दोनों एवं दूसरा मोटरसाइकिल पर सवार कुंदन कुमार एवं रोशन कुमार सवार होकर अपने घर से भवानीपुर आए और गोपाल राय रंग नीतीश के बताए अनुसार टीकापट्टी गए और वहां से ही मृतक का ट्रक का पीछा करना शुरू किया। टीकापट्टी एवं धमदाहा के बीच में मारने का मौका नहीं मिला तत्पश्चात मौका देखकर शंकर दास के बालू गिट्टी के ट्रक का दुकान पर हंक मोटरसाइकिल नजदीक से सटाया और बमबम कुमार मेहता उतरकर ट्रक में घुसकर मृतक बबलू राय को गोली मार दिया तथा उनके साथ में आए रंजन कुमार रोशन कुमार एवं कुंदन कुमार आस-पास में ही थे
घटना कारित करने के बाद इन सभी लोग भवानीपुर होते हुए अपने घर चले गए। घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा अपराधी रंजन कुमार के पास रखा गया था। उसके बाद चारों अपराधी द्वारा बबलू राय की हत्या करने की सूचना दे दिया गया। और बकाया ₹62000 का मांग किया गोपाल राय ने बकाया राशि अपराधियों को घटना के बाद दे दिया। घटना के शाम से गोपाल राय अपना फोन बंद कर दिया और अपने परिवार के लोगों को बताएं मेरा मोबाइल खो गया है। जिस मोबाइल को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। जिससे घटना की पुष्टि हुई है। और गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के द्वारा घटना कारित करने के बाद स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया गया है। शेष अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।
Post a Comment