Top News

प्रेरणा पुंज कमलेश्वरी प्रसाद यादव का मनाया गया 120वीं जयंती समारोह

मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट

मुरलीगंज: बीएनएमयु के अंगीभूत इकाई केपी काॅलेज के संस्थापक व संविधान सभा के सदस्य स्व कमलेश्वरी प्रसाद यादव के 120 वीं जयंती मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। सबसे पहले अतिथियो ने स्व कमलेश्वरी बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया। जयंती समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। मंचासीन अतिथियो को शाॅल और पुष्प गुछ प्रदान कर सम्मानित किया गया। लोक गायिका मधुवाला भारती और सोनी कुमारी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया। अतिथियो के स्वागत संबोधन में प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान ने जयंती समारोह में उपस्थित अतिथियो, अभिभावको, छात्र-छात्राओ और प्रबुद्धजनो से महाविद्यालय के बेहतर उत्थान के लिए सहयोग की अपील किया। उन्होंने कहा कि सबो के सहयोग से ही काॅलेज में शैक्षणिक माहौल कायम हो सकता है। जयंती समारोह के विशिष्ट अतिथि बीएनएमयु मधेपुरा प्रति कुलपति डॉ आभा सिंह ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए स्व कमलेश्वरी प्रसाद यादव ने महाविद्यालय की स्थापना किया


जिससे आस पास क्षेत्र के युवा उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर समाज को नयी दिशा दे सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक अमूल्य निधि है।अभौतिक है। ज्ञान का अर्थ नवीनता होनी चाहिए। ज्ञान के विकास गुरू के बिना संभव नही है। उन्होंने छात्र छात्राओ को काॅलेज आकर कक्षा करने की बात कही। पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव रंजन ने कहा कि स्व कमलेश्वरी बाबू उच्च शिक्षा के प्रेमी थे। बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ ने कहा कि स्व कमलेश्वरी बाबू के व्यक्तित्व की जितनी प्रशंसा किया जाए वो कम होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे महाविद्यालय का निर्माण हो इसके लिए हमलोग प्रयास करेंगे। इस दौरान बीएनएमयु के पूर्व कुलपति प्रो अनंत कुमार यादव, संस्थापक शिक्षक प्रो नागेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव मल्लिक, प्रो रामशरण यादव, प्रो शब्बीर अहमद, समाजसेवी ब्रह्मानंद जयसवाल ने स्व कमलेश्वरी बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार व्यक्त किए

कहा कि संविधान सभा के सदस्य कमलेश्वरी बाबू जैसे महामानव जो समाज को नई दिशा देने का काम किया। ऐसे महापुरुष के बारे में कुछ भी बोलना सुर्य को दीपक दिखाने के माफिक होगा। उद्घोषणा पृथ्वीराज यदुवंशी ने किया। मंच संचालन प्रो प्रतिक कुमार कर रहे थे। गायक रौशन कुमार, गायिका रेखा यादव, मधुवाला भारती, संजय जलोटा ने अपने मधुर भजनो से अतिथियो को मंत्रमुग्ध किया। वही रवि राज ने अपने बांसुरी वादन किया। मजेदार बात यह रही कि काॅलेज के विभिन्न संकायो में लगभग पांच हजार छात्र नामांकित है

और काॅलेज संस्थापक के जयंती समारोह में छात्रो की उपस्थिति नग्न देखी गई। जो महाविद्यालय परिवार के लिए बड़ा सवाल है। एनसीसी कैडेट के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर केपी काॅलेज आजीवन अधिषद सदस्य अभय कुमार यादव, बीएनएमयु पीआरओ डाॅ सुधांशु शेखर, डाॅ शंकर मिश्र, डाॅ महेंद्र मंडल, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सहित काॅलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post