भवानीपुर से विकास कुमार झा के साथ बम-बम यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के लाठी पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन शोभा कि वस्तु बनकर रह गई है, हमारी सिटी हलचल कि टीम आज़ पंचायत का नब्ज टटोलने के लिए भवानीपुर प्रखंड के लाठी पंचायत पहुंची थी। जब हमने लाठी पंचायत के पंचायत सरकार भवन देखा तो हम दंग रह गए। यहां बोर्ड पर लिखीं राशि को जब आप देखेंगे तो आप सोचने पर मजबुर हो जायेगा कि सरकार के राशि का को किस तरह से पानी में बहाया गया। उसका नजारा पंचायत सरकार भवन आने के बाद दिखेगा
आपको बताते चलें कि वर्ष 2014/15 में बिग्रेड कन्सट्रक्शन एजेंसी के द्वारा 9012530/रुपए से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया था। पंचायत सरकार भवन जब बन कर तैयार हुआ तो लाठी पंचायत के जनता ने सोचा था कि अब प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा एवं सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे पंचायत सरकार भवन में मिलेगी। लेकिन वह सिर्फ सपना बन कर रह गया। पंचायत सरकार भवन अब धीरे धीरे खंडहरों में तब्दील होने लगी है।एवं मवेशी बांधने एवं पशु के चारे रखने का कार्य किया जा रहा है
पंचायत सरकार भवन में। जब हमने इस संबंध में भवानीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर से बात कि तो उन्होंने बताया अभी हमें पता नहीं है, पता करते हैं।तो वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया चुनाव के बाद के बाद दिखवाते है कि किसी कारण से पंचायत सरकार भवन चालू नहीं है।