ढोल बाजे के साथ प्रत्याशी आ रहे है पर्चा भरने

फलका से अमर कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

 कटिहार /जिला -के फलका प्रखंड मैं 29अक्टूबर को हुए पंचायत चुनाव के पांचवें दिन सभी प्रत्याशी अपने-अपने पद को लेकर शांतिपूर्ण नॉमिनेशन करवाया गया। वही सोहथा उत्तरी पंचायत से नॉमिनेशन करवाने आई रेणु देवी प्रत्याशी पति मनोज कुमार उर्फ बबलू कुमार मुखिया नॉमिनेशन करवा कर माला पहनकर अबीर गुलाल उड़ाए और बताएं कि सोहथा उत्तरी पंचायत में ऐसे बहुत से कार्य बचे हुए हैं ।जल, नल, से लेकर प्रधानमंत्री आवास, वीरधा पेंशन ,सड़क, पंचायत के कमी के बारे में बहुत सारी बात बताई गई ।और कहा गया कि पहले से भी समाज सेवा करता आया हूं और जीत होने के बाद भी करूंगा प्रत्याशी के साथ आये जनता बताऐ इस बार की जीत हमारी नहीं रेनू देवी की जीत होगी और मुखिया बनाएंगे सोहथा उत्तरी पंचायत को रोशनी से चमका आएंगे इतना सुनते ही तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी वही


दूसरा नॉमिनेशन करवाने रहटा पंचायत के मुकेश तिवारी उर्फ भूपेश तिवारी ढोल बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए नॉमिनेशन करवाने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे नॉमिनेशन करवा कर माला पहनकर अबीर गुलाल उड़ाए और बताएं कि रहटा पंचायत को हम जो अंधकार से भरा हुआ है ।उसे उजालों में देखना चाहते हैं ।और जो भ्रष्टाचार भरा हुआ है। समाज में बिचौलिया से भरा हुआ है।और सौलर लाईट भी नही है।और ऐसे बहुत सारे काम नहीं हुए हैं ।गाँव मे हमारी जीत हुई तो पहले बचे हुए उस काम को हम पूरा करेंगे जनता ने भी यही बताया कि इस बार हमारे रहटा पंचायत के मुखिया मुकेश तिवारी ही होंगे इतना ही सुनते ही अभिर गुलाल उड़ने लगे और तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी मोरसण्डा पंचायत से आए नॉमिनेशन करवाने वार्ड सदस्य सुनीता देवी वार्ड नंबर 12 वार्ड सदस्य प्रत्याशी पति राकेश कुमार रजक ने बताया कि मोरसण्डा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में जो भी काम था वह काफी हद तक हुई है

और जो भी थोड़ा बहुत बचा हुआ है उसे हमारी जीत के बाद पूरा करगे और वार्ड नंबर 12 के जनता बताएं कि हमने तो वार्ड सदस्य बहुत देखा लेकिन सुनीता देवी और उनके पति राकेश रजक कुमार ऐसा नहीं देखा आज तक हमारे वार्ड में ऐसा कोई भी काम नहीं बचा जो हमारे वार्ड सदस्य नहीं किए आने वाला दिन भी मेरे वार्ड न0 12 में वार्ड सदस्य जीत सुनीता देवी ही होगी इतना सुनते ही माला पहनाकर अभी गुलाल उड़ाए और तालियों की गड़गड़ाहट से जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए ।वही पोठिया पंचायत से आये प्रत्याशी निरंजन झा सरपंच पद के लिए नोमनेशन करवा कर जनता हमे चाहा है ।पद के लिए जनता का हरपल साथ रहेंगे वही प्रखंड के विकास पदाधिकारी मधु कुमारी और फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान प्रखंड मुख्यालय में चारों तरफ घूम घूम कर सर्वेक्षण करते हुए और किसी तरह का शोर-शराबा ना करने के लिए गाइडलाइन करती नजर आए 

Post a Comment

Previous Post Next Post