बीजेपी को भ्रम जीवी पार्टी या बेशर्म जुमला पार्टी कह सकते है: एस एम झा

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: जिला कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियों का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किया गया।अपने अध्यक्षीय भाषण में जिलाध्यक्ष इंदू सिन्हा ने कहा कि चाहे स्वतंत्रा संग्राम की बात हो या स्वतंत्रता प्राप्ति उपरांत की बात हो काँग्रेस ने हमेशा से राष्ट्रभक्तों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान को सर्वोपरि रखा है।उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जब भारतीय जुमला पार्टी वोट पाने के लिए पाकिस्तान और मुसलमान का सहारा लिया करती है ऐसे में कांग्रेस के द्वारा भारत के मजबूती को लेकर किए गए काम को कोई भी व्यक्ति भुला नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को सजा देने के लिए उसके दो फाड़ कर डाले थे, और एक नए देश के रूप में बांग्लादेश का सृजन कर दिया था


जिला प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष एस एम झा ने बीजेपी का दूसरा नामकरण भ्रम जीवी पार्टी और बेशर्म जुमला पार्टी किया। उन्होंने कहा कि कुशासन, शोषण और अत्याचार से त्राहिमाम कर रही है। इस बेशर्म जुमला पार्टी के सरकार ने जहां एक तरफ किसानों को छला है, दूसरी तरफ युवाओं को छला है वहीं तीसरी तरफ मध्यम वर्ग का जीना ही दूभर कर दिया है।श्री झा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की चिंता करती रही। देश के मजबूती के लिए कांग्रेस ने हमेशा बढ़-चढ़कर काम किया है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए प्रयास के कारण ही आज बांग्लादेश को आजादी मिल सका और वहां पर पश्चिमी पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को खत्म किया जा सका


श्री झा ने बताया कि जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में चाहे केरोसिन पर हो यूरिया पर हो डीएपी पर हो चीनी पर हो या अन्य खाद्य वस्तुओं पर हो सब्सिडी देती रही वहीं दूसरी तरफ प्रतिवर्ष युवाओं के लिए रोजगार सृजित करती रही एवं मध्यम वर्ग के कारोबार बर्बाद नहीं हो इनकी भी चिंता करती रहे। वहीं दूसरी तरफ बेशर्म जुमला पार्टी की सरकार ने मात्र 7 वर्षों में ही किसानों के जीवन में अशांति का तांडव प्रारंभ कर दिया है, युवाओं की जिंदगी को तबाहोबर्बाद कर दिया है और मध्यम वर्ग की स्थिति आज इतनी चिंताजनक कर दी गई है कि वे आत्महत्या की प्रवृत्ति से ग्रस्त हो गए हैं


 कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले मुख्य अतिथियों में श्री भोलानाथ आलोक (स्वयं) स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ब्रिज बिहारी सिंह ( सुपुत्र श्री वासुदेव प्रसाद सिंह के माध्यम से) पूर्णिया से पांच बार सांसद रहे कांग्रेस के नायाब रत्न, स्वर्गीय फनी गोपाल सेन दास गुप्ता (अपने सुपुत्र श्रीमान देवनाथ सेन जी के माध्यम से) पूर्व शिक्षा मंत्री एवं बिहार में शिक्षा की अलख जगाने वाले, स्वर्गीय कमल देव नारायण सिन्हा जी (अपने सुपुत्र श्री अजय कुमार सिन्हा जी के माध्यम से सम्मानित होंगे) श्री गिरजानंद चौधरी (स्वयं सम्मानित होंगे) श्री अभिमन्यु कुमार (स्वयं) थे।कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर मुक्ति संग्राम के सेनानियों को सम्मानित किया गया। वही इस मौके पर दर्जनों युवा, महिला ने काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पार्षद सह अधिवक्ता कविता यादव, कुमार आनंद, राहुल कुमार एवं न्यूट्रीशन चिकित्सक निशांत कुमार राय आदि शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post