बियाडा एरिया से ट्रैक्टर पर लदा लाखों का शराब बरामद

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया : मरंगा बियाडा क्षेत्र में बड़े बड़े गोदाम और सुना क्षेत्र है, जहाँ लोगो का आवागमन बहुत कम है। ऐसे जगहों का उपयोग शराब तस्कर उपयोग कर रहे है। मरंगा थाना पुलिस ने बियाडा क्षेत्र से कुल-1116 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है।गस्ती के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर के ट्राली पर शराब छुपाकर पूर्णिया की ओर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एनएच-31 पर बियाडा गेट नम्बर-4 पर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया


इसी क्रम में एक ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया गया लेकिन ट्रैक्टर चालक एवं सह चालक ट्रैक्टर को वहीं खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उपस्थित पुलिस बल के द्वारा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर सघन तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में उक्त ट्रैक्टर से कुल 124 कार्टून में कुल -1116 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।बताया जाता है कि यह शराब मरंगा के ही एक बड़े शराब तस्कर का है। पुलिस ट्रैक्टर मालिक को ढूंढने का प्रयास कर रही है, ताकि तस्कर तक पहुँचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post