40 लोगों को दिया गया मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण

अमौर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

पूर्णिया : अमौर प्रखंड के ई किसान भवन में तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कृषि प्रबंधन के सौजन्य मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इन तीन दिनों में 40 लोगों की टीम को मधुमक्खी पालन के हर पहलू के बारे में बताया गया। इनको बताया कि वैज्ञानिक तरीके से कैसे मधुमक्खी को पाला जा सकता है और कैसे उससे बेहतर आमदनी ली जा सकती है। वही प्रशिक्षण के दौरान उपपरियोजन निर्देशक हरि मोहन मिश्र ने औचक निरीक्षण किया


वही वैज्ञानिक डॉ उदय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 लोगों को शामिल किया गया है। जिनको वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन के तरीके, मधुमक्खियों की पहचान, मधुमक्खियों का इतिहास, प्रकार, नर, मादा, श्रमिक और रानी मक्खियों के काम, इससे बनने वाले मोम की विशेषता के साथ इस व्यवसाय के अन्य पहलुओं से अवगत कराया जा रहा है। डॉ.उदय कुमार कहते हैं कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोगों को ये बताना है कि वैज्ञानिक तरीके से कैसे मधुमक्खी पालन कर सकते हैं

और इससे आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन लोगों को मधुमक्खी पालन के लिए स्थल चयन, छत्ता, धुम्र यंत्र, मास्क इनको सभी प्रायोगिक काम के बारे में बताया गया।इस मौके पर वैज्ञानिक उदय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, आदित्य रंजन ,कृषि समन्यक रमेश चंद्रा, संतोष कुमार,तरुण कुमार , प्रभाष कुमार ,गणेश केडिया, संतोष कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post