अमौर से मनोज कुमार की रिपोर्ट
जैसे ही निबंधन कार्यालय के सामने आए तो दो बाइक सवार मेरा झोला झपट कर मुझे धक्का देकर पलसा के तरफ भाग गया। वही से दौड़ते हुए थाना गए और इसकी सूचना थाना को दी । प्रभारी थानाध्यक्ष राम अयोध्या राम ने बताया कि छानबीन शुरू है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।
पूर्णियां : निबंधन कार्यालय अमौर के सामने से एक व्यक्ति के पास से झपटा मार कर एक लाख रुपए सहित पासबुक लेकर दो बाइक सवार फरार हो गया। इस संदर्भ में पीड़ित मो तोहिद आलम गांव सिंघिया थाना अमौर ने बताया कि अमौर मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपए निकासी कर और पासबुक एक लाल रंग के झोला में रख कर हाथ मे लेकर आ रहे थे
जैसे ही निबंधन कार्यालय के सामने आए तो दो बाइक सवार मेरा झोला झपट कर मुझे धक्का देकर पलसा के तरफ भाग गया। वही से दौड़ते हुए थाना गए और इसकी सूचना थाना को दी । प्रभारी थानाध्यक्ष राम अयोध्या राम ने बताया कि छानबीन शुरू है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।