तृतीय चरण में नामांकन को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों की रही गहमागहमी

 


भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट

पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचम दिन 445 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । समर्थकों की दिखी भारी भीड़ , इस दौरान नामांकन स्थल के आस पास प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही जहां सभी लोग नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकल रहे प्रत्याशी को फूल मालाओं एवं अबीर गुलाल लगा कर स्वागत कर उत्साह बढ़ा रहे थे। नामांकन को लेकर भवानीपुर प्रखंड पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने बताया की पांचवे दिन 445 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें की मुखिया पद के लिए 27 , पंचायत समिति पद के लिए 28 , सरपंच पद के लिए 24, वार्ड सदस्य के लिए 277 , ग्राम कचहरी के पंच के लिए 89 शामिल है


महिला एवं पुरुष प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इधर पंचायत चुनाव नामांकन को लेकर मंगलवार को भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय का माहौल बेहद गहमागहमी भरा रहा , वही भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में 14 पंचायत में से 12 पंचायत में चुनाव होगा, 8 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होना है, मंगलवार को नामांकन को लेकर इस बार पंचायत चुनाव में कई युवा नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें की लाठी पंचायत से समिति सदस्य पद से अंकित आनंद ने अपना नामांकन प्रखंड मुख्यालय में दाखिल किया, वही युवा चेहरा रघुनाथपुर पंचायत से रूपक कुमार पटेल ने मुखिया पद से नामांकन पर्चा दाखिल किया , बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 22 सितंबर तक चलेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post