पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के जयंती पर उनके पैतृक गांव पहुँचे चिराग

पूर्णिया धमदाहा से सोनू कुमार झा की रिपोर्ट

पूर्णियां : बिहार में तीन बार रह चुके मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के जयंती पर उनके पैतृक आवास काझा बैरगाछी पहुंचे लोजपा सांसद चिराग पासवान ने सर्वप्रथम भोला पासवान शास्त्री उद्यान स्थित उनके तैलचित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, माला छोटा होने के कारण माल्यार्पण नहीं हो सका । जिसके बाद उनके पैतृक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और ग्रामवासी को सम्बोधित करते हुए भूतपूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के प्रति प्रार्थना सभा के उपरांत उनके स्वच्छ राजनीतिक जीवन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया । कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत मे पहले मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री हुए जिन्होंने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में रहकर भी अपना आशियाना नहीं बना सका, सबकुछ जनता में समर्पित कर दिया


आज भी इस देश को ऐसे महापुरुष की जरूरत है । वे पहले स्वतंत्रता सेनानी थे फिर मुख्यमंत्री । श्री पासवान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पासवान से हमारा परिवारिक सम्बन्ध था । जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता । ज्ञात हो कि लोजपा सांसद चिराग पासवान पूर्व मुख्यमंत्री के पैतृक आवास पर उनके जयंती पर ठहरे एवं गांव के सभी लोगों से मिलकर उनके यादों को यादगार किया । इस मौके पर प्रेदश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा बाबा, रुपौली पूर्व विधायक शंकर सिंह, विधायक प्रत्याशी योगी साह, लोजपा जिलाध्यक्ष सौरभ झा, युवा जिलाध्यक्ष विक्रम पासवान, छात्र जिलाध्यक्ष सुमित झा, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मुखिया वैजनाथ साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post