कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट
कुरसेला (कटिहार)। एनएच 31 पर सरस्वती स्थान और रामपुर ग्वालटोली के बीच शुक्रवार की रात सांढ को ठोकर मारते हुए एक स्कार्पियो सड़क किनारे पलट गया। इसी क्रम में एक ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस घटना में स्कार्पियो सवार एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जबकि स्कार्पियो की ठोकर से सांढ की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने सभी जख्मी लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार लोग दाह-संस्कार में शामिल होकर वापस पुर्णिया जिला के रूपौली तीनटेंगा लौट रहे थे। इसी दौरान कुरसेला पहुंचने के पुर्व ही सड़क पर विचरण कर रहे सांढ से स्कार्पियो टकराते हुए सड़क किनारे पलट गई। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें ट्रक का चालक और सहचालक बाल बाल बच गए। जख्मी लोगों में तीनटेंगा निवासी अरूण मंडल 72 वर्ष, भवेश मंडल 21 वर्ष तथा 8 वर्षीय बालक ब्रजेश कुमार शामिल है। सभी लोगों एक ही परिवार का बताया गया है। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी थी।