अमौर से मनोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्णियां : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे और प्रखंड मुख्यालय में किसान संगठनों के साथ एम आई एम, राजद, कांग्रेस, सहित महागठबंधन के घटक दलों ने भारत बंद में शामिल हुए। किसान विरोधी कृषि कानून को वापस करने, प्रस्तावित बिजली बिल 2020 को निरस्त करने, मजदूर विरोधी चार श्रम कोर्ड रद्द करने, मंहगाई, डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि उपलब्ध के सवाल पर किसान संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया था। वही अमौर प्रखंड के चौक चौराहें पर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध किया। किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आहूत भारत बंद के समर्थन में बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त तत्वावधान शांतिपूर्ण विशाल प्रतिरोध मार्च निकला गया
जो बाद में सभा में तब्दील हो गया।शाहबुजम्मा उर्फ लड्डू, मुकर्रम हुसैन, इंजीनियर आज़म रब्बानी, तारिक अनवर, राशिद हायाद उर्फ हिटलर,जैनुल आबदीन ने कहा कि आज के ऐतिहासिक भारत बंद में आमजन के शत- प्रतिशत समर्थन से मोदी सरकार हिल गई है। हम किसानों से वार्ता को तैयार है। नेताओं ने अमौर के महान जनता का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद दिया कि किसान, मजदूर, बेरोजगार व आमजन का समर्थन किया है। नेताओं ने केंद्र सरकार से अविलंब किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लेने, चार श्रम विरोधी कोड को समाप्त करने, डीजल, पेट्रोल घरेलू गैस की कीमतों को कम करने, कमरतोड़ महंगाई को कम करने, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की मांग की है।