भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतियों सरगर्मी तेज हो गई है। 16 व 22 सितम्बर को नामांकन और 23, 24 व 25 सितंबर को हुई नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब सोमवार को नामांकन पत्रों की वापसी का समय बीतने के बाद देर शाम तक चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया । इसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। इसी के साथ गांवों में चुनाव प्रचार तेज होगा। चुनाव चिन्ह पाने के लिए भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही देरी से चुनाव चिन्ह का वितरण शुरू होने से भीड़ बढ़ती गई।
चिन्ह मिलते ही उम्मीदवारों की भीड़ प्रचार बेनर और रिकॉर्डिंग बनवाने के लिए दुकानों की ओर मुड़ने लगी , इस बार भी किसी को कुल्हाड़ी छाप मिला , तो किसी को गाजर छाप मिला, व मुखिया पद को मोतियों की माला, ढ़ोलक, कलम और दवात, पुल , ब्रश, कैमरा , चिमनी , ब्लैक बोर्ड, बाल्टी , सेव् एवं सिटी समेत 36 चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है, पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार के लिए नारियल, चारपाई, कप प्लेट, डोली, कुदाल, जीप, गैस सिलेंडर, कंघा एवं फ्रॉक सहित दस चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए जारी चुनाव चिह्न भी रोचक है। इस पद के उम्मीदवार को चौका बेलन, नल, बल्ब, जोड़ा बैल, बगुला, छाता, चरखा, पानी का जहाज, बांसुरी, हल एवं टमटम सहित अन्य चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।वही वार्ड सदस्य के लिए 20 चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया, इस पद के उम्मीदवारों के लिए पीपल का पत्ता, चश्मा , टेबल ,फैन, दीवाल घड़ी, स्कूटर, आम, चम्मच, घड़ा, बकरी, रोड रोलर, नाव, कार, तबला, सहित चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया । भवानीपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा । भवानीपुर प्रखंड पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने बताया कि विभिन्न पंचायत के अलग अलग 22 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया ।