पूर्णियां से सनोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्णिया : अमौर प्रखंड क्षेत्र के बड़ा ईदगाह पंचायत के छपरैली गांव में माधव इंडियन गैस एजेंसी के सौजन्य से 100 महिलाओं के बीच गैस टंकी, चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप इत्यादि का वितरण किया गया। मौके पर सेल्स मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उज्जवला योजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसके तहत राशन कार्ड धारियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है
वितरण के पहले दिन 100 महिलाओं के बीच गैस का कनेक्शन दिया गया है। उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत रसोई गैस का वितरण किया गया। महिलाओं ने गैस टंकी, चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप इत्यादि मिलने पर हर्ष जताया, एवं कहा कि अब गैस से खाना बनाने में काफी सहुलियत होगी, जहां पहले धुआं निकलने वाले चूल्हे से खाना पकाया जा रहा था अब धुओं से राहत मिलेगी, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, वही माधव गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रीता देवी ने कहा कि उज्जवला योजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसके तहत राशन कार्ड धारियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए देश भर मे उज्जवला योजना प्रारंभ करते हुए गैस चूल्हे का वितरण किया जा रहा है। इसमें उन सभी निर्धन परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा, जो अभी तक योजना के लाभ से वंचित हैं। मौके पर सौखी लाल कर्मकार, अजय कर्मकार गुलशन कुमार दास सुशील विश्वास राज कुमार विश्वास सुर्यानंद विश्वास डोमर विश्वास एवं अन्य सभी लाभूक एवं ग्रामीण मौजूद थे