गया से अशीष कुमार की रिपोर्ट
युवा राष्ट्रीय जनता दल जिला उपाध्यक्ष आमिर सोहैल ने कहा कि देश भर में सबसे ज्यादा युवा वर्ग लोग बेरोजगार है ये शर्म की बात है कि उन्होंने ने कहा कि एक तो कोरोना वायरस महामारी औऱ देश भर में लाघू लॉक डाउन के कारण भारत मे लगभग 40 करोड़ लोग ग़रीबी से जूझ रहे है तो वही राजद नेता आमिर ने कहा कि नीतीश जो लॉक डाउन के वक़्त जो वादे किए थे कि बिहारी प्रवासी मज़दूरों को बिहार में ही रोजगार देगे ये बात उन्हें कहना शोभा नही देता है।
उनका बात बिल्कुल ही विफल रहा औऱ बिहारी प्रवासी मज़दूर फिर से दूसरे राज्यों में अपना काम करने को ले दूसरे राज्य गए उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार को चाहिए कि बिहार में बंद पड़े कारखाने को पुनः चालू करवाये जिसे बेरोजगार युवाओं और बिहारी प्रवासी मज़दूरों को अपने ही राज्य में काम मिल सके हालांकि यही नही युवा राजद नेता ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी के कारण लगातार लूट और हत्या जैसे अपराध बढ़ते जा रहे है इसपर लगाम लगाने का एकही उपाय है रोजगार