51 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ भागलपुर के 2 तस्कर गिरफ्तार

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया : नशा के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस का अभियान जारी है। बायसी थाना अंतर्गत 51 ग्राम स्मैक (Brown Sugar) के साथ 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर सुनील कुमार सिंह पिता- स्व0 नरेश मंडल साकिन- जगतपुर थाना- लोदीपुर एवं मो0 हसन पिता-मो0 ऐनुल साकिन+थाना- इसहाक चक दोनो जिला -भागलपुर के निवासी है


पुलिस ने स्मेक तस्करी में उपयोग किया गया स्कार्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर -जेएच 18 जी 9339 को जब्त कर लिया है।गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी दल के द्वारा दालकोला समेकित जांच चौकी पर स्कार्पियो को रोक कर तलाशी ली गई, जिसमे 51 ग्राम स्मैक (Brown Sugar) बरामद हुआ है

बिहार में शराबबंदी के बाद स्मेक का प्रचलन काफी तेजी से फैल रहा है। बंगाल का पंजीपारा स्मेक होलसेल का गढ़ बन गया है, जहाँ से बिहार बड़े पैमाने पर स्मेक की तस्करी हो रही है।वही गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post