अपराध की योजना बनाते 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया : बायसी थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को 1 पिस्टल और 5 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अपराधियो में अभिशेक कुमार सिंह पिता पुरेन्द्र नारायण सिंह साकिन- डी0ए0भी0 चौक, मधुबनी, चन्दन कुमार झा पिता विजय झा साकिन- काली स्थान थाना- मधुबनी, मो0 जलानी आलम पिता मो0 अनवर आलम साकिन मिलकी थाना मरंगा, सत्यम कुमार सिंह पिता संतोष सिंह साकिन- जनता चौक थाना के0 हाट, प्रशांत कुमार सिंह पिता राजू सिंह, साकिन- चकमका थाना- जानकीनगर, एवं सोनू सिंह पिता पिन्टु सिंह, साकिन- शक्तिनगर थाना-मरंगा सभी जिला-पूर्णिया के निवासी है


पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और एक टाटा टिगोर रजिस्ट्रे न0-बीआर 11ए क्यू 9424 भी जब्त की है।बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर बॉर्डर एरिया में पुलिस सख्त चौकसी बरत रही है। लगातार बंगाल से शराब की खेप और कई बार बंगाल हथियार की खेप भेजते गिरफ्तार हो चुके हैं


बिहार बंगाल के सीमा पर बने दालकोला चेकपोस्ट पर एक ब्लू कलर की कार आते दिखाई दी। जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में कार से एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में पता चला कि सभी अपराधी एक बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post