पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : नशामुक्त पूर्णिया अभियान के तहत आज दिनांक -23-09-2021 को पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया एवं मरंगा थानाध्यक्ष द्वारा मरंगा थानान्तर्गत वार्ड न0- 11, रामनगर में प्रीतम कुमार जी एवं उनकी टीम के द्वारा संचालित "नशा मुक्ति केंद्र" में विभिन्न प्रकार के नशे के लत से छुटकारा पाने के लिए प्रयासरत लगभग 50 युवकों से मुलाकात कर नशे से सम्बन्धित कई मुद्दों पर बातचीत की। 6 सालों से संचालित इस संस्था द्वारा अभी तक लगभग 500 युवकों को नशे कि लत से छुटकारा दिलवाया गया है
नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रयासरत युवको ने पुलिस अधीक्षक से बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्यों को बताया जैसे की उन्हें नशे की लत कैसे लगी, लगातार लत की पूर्ति नही होने पर किस प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक परेशानी से उन्हें गुजरना पड़ा था इत्यादि इत्यादि
युवकों द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां पूर्णिया पुलिस को उपलब्ध कराई गई है जिस पर अग्रतर करवाई कर पूर्णिया को नशामुक्त बनाने के अभियान में काफी सफलता मिलेगी। निवेदन:- स्मैक एवं अन्य प्रकार के नशे से संबंधित जानकारी पुलिस अधीक्षक के मोबाइल न0 9431822998 पर फ़ोन या मैसेज कर दिया जा सकता है