पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामास्थान बैगना गांव में शुक्रवार को दो चोर को ग्रामीणों ने खस्सी चोरी कर बाइक से भागते हुए धर दबोचा, चोर की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत से सरपंच प्रत्याशी ललिता देवी के पुत्र सदानंद राम वार्ड नं0-06 के रूप में हुई वहीं बाइक पर सवार दूसरे चोर भी रंगपुरा गांव के बसहाडीह वार्ड नं0- 1 के रोहित कुमार के रूप में पहचान हुई । पीड़ित लालू सिंह के लिखित आवेदन में बताया कि उनके दरबाजे पर एक खस्सी बांधा हुआ था । तभी एक बाइक पर सवार दो युवक ने खस्सी को खोलकर बाइक पर बैठाकर भागने लगा । इतने में लालू की बेटी ने
देख ली और पिता को घटना की सूचना दी जिसके बाद लालू ने शोर मचाते हुए खदेड़ा, आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने खदेड़ कर दोनों चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों ने घटना की सूचना देकर, चोर को पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने दोनों चोर सहित बाइक जब्त कर थाना लाकर जांच में जुट गई । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पेशेवर चोर नहीं हैं, नशे की लत व चुनाव में भोज के लिए खस्सी चोरी करना विवशता हो गया । पीड़ित लालू सिंह के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया । दोनों चोर को पकड़े जाने पर चोरों में हड़कम्प मचा हुआ है ।