खोजी कुत्ते की मदद से शराब भट्टियों को किया गया नष्ट

किशनगंज: SP के निर्देश सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कजलामनी, हटतपारा, जलपाईटोला, मे डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस की छापेमारी, मचा हड़कम्प।किशनगंज जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में कजलामनी, हटतपारा, जलपाई टोला, मे डॉग स्क्वायड की मदद से उत्पाद विभाग व पुलिस की छापेमारी। 250 लीटर से ज्यादा जावा नष्ट किया गया। पांच लीटर देशी शराब के साथ तीन तस्करों को भी किया गिरफ्तार


सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि SP कुमार आशीष के निर्देश पर शराब पीने व बेचनेवालों धंधेबाज पर शिकंजा कसने के लिए अभी लगातार छापेमारी चलाया जाएगा। श्री हिमांशु ने बताया कि शराब बंदी कानून को कारगर बनाने व शराब पीने और बेचने वालों धंधेबाज पर शिकंजा कसने के लिए उक्त कार्रवाई लगातार चलेगी। SHO श्री हिमांशु ने बताया कि शराब के धंधेबाजो कि सूचना दे सकते है नाम गुप्त रखकर पुलिस टीम कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post