रुपौली से विकास कुमार झा की रिपोर्ट
पूर्णिया: अकबरपुर थाना क्षेत्र के भिखना पंचायत अंतर्गत बाकी वासा में देर रात चोरी करने आए चोर की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। चोरी करने आए चोर की पहचान चौसा थाना क्षेत्र के अजगेवा गांव के रहने वाले संजय शर्मा के रूप में हुई है वही उनके पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस भी ग्रामीणों ने बरामद किया है जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है
बताते चलें देर रात्रि भिखना पंचायत के बाकी वासा निवासी विनोद यादव के घर में तीन चोर घर के पीछे खेत के तरफ से घुस आये। जिसके बाद ट्रंक में रखें जेवर समेत नगद ₹50000 लेकर जाने लगे। इसी क्रम में विनोद यादव की पत्नी बबली देवी की नींद खुल गई उन्होंने अपने घर के अन्य सदस्य को जगाया। जैसे अन्य सदस्य जागने के बाद चोर के तरफ गए उनमें से एक ने दबिया लेकर विनोद यादव पर प्रहार कर दिया जिससे विनोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद हल्ला सुन ग्रामीण जगे और चोर का पीछा करने लगे। इस क्रम में एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा जिसकी जमकर लोगो ने पिटाई की। वही 2 चोर भागने में सफल रहे
घटना की खबर अकबरपुर ओपी पुलिस को मिलते ही ओपी अध्यक्ष गणेश पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल चोर को अपने कब्जे में ले इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रुपौली भेज दिया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ओपी अध्यक्ष गणेश पासवान ने बताया कि एक देसी कट्टा एक कारतूस ग्रामीणों ने चोर के पास से बरामद किया है। जिसे कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा,ओपी अध्यक्ष गणेश पासवान ने बताया कि बाकी चोर के बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में किसी के तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है।