रामजानकी ठाकुरबाड़ी से फिर गायब हुई भगवान कृष्ण की मूर्ति

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियाँ : पूर्णिया श्री राम जानकी गोकुल सिंह ठाकुर बाड़ी न्यास समिति में हो रही अनियमितता की शिकायत को लेकर आज दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक सदस्य एवं न्याय परिषद के पूर्व पदाधिकारी और सदस्य गण अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया से मिला। ज्ञापन सौंपने गए शिष्टमंडल ने बताया कि राम जानकी ठाकुरबाड़ी न्यास समिति के पास काफी जमीन है, इस जमीन पर समिति के सचिव मुरारी दास की नजर है। उपाध्यक्ष रोहित यादव ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति जो मंदिर परिसर में थी, उसे नए सिरे से रंगाई के लिए सचिव मुरारी दास जयपुर ले जाने की बात कही थी। तथा यह भी कहा था कि उसके साथ साथ उसी साइज का राधा की मूर्ति भी बनवा कर ले आऊंगा किंतु आज तक ना तो कृष्ण की मूर्ति आई और राधा की मूर्ति आई


उन्होंने बताया कि वर्तमान सचिव मुरारी दास की चौकीदारी में ही एक वर्ष पूर्व मंदिर परिसर से राम सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसके लिए यहाँ की जनता मुरारी दास को ही दोषी ठहराया था।एसडीओ से मिलने गए शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि न्यास समिति की यह जमीन सार्वजनिक है किंतु मुरारी दास मंदिर परिसर की जमीन को अपने नाम से जमाबंदी करवाने के लिए अंचल अधिकारी पूर्णिया प्रखंड के पास आवेदन दिया था। जिसे अंचल अधिकारी द्वारा खारिज कर दिया। उसके बाद वह अपर समाहर्ता पूर्णिया के यहां अपील किया किंतु अपर समाहर्ता ने सक्षम न्यायालय की शरण में जाने को कहा


शिष्टमंडल ने बताया कि संत मुरारी दास कई घपले पर घपला करते जा रहा है। अररिया स्थित मठ की संपत्ति का ब्यौरा आज तक उन्होंने नहीं दिया है।शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से आग्रह किया की आम सभा बुलाकर नई समिति का गठन किया जाए, जिसके अध्यक्ष स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी रहे। उपाध्यक्ष रोहित यादव ने बताया कि ब्लैक स्टोन के पत्थर की कृष्ण की मूर्ति जो गायब हुई है, उस बाबत सहायक खजांची थाना में सनहा भी दर्ज कर दिया गया है


शिष्टमंडल में पूर्व न्यास समिति के उपाध्यक्ष रोहित यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, अधिवक्ता गौतम वर्मा, रंजन सिंह, अजय कुमार सिंह, घनश्याम दास, महामंडलेश्वर संत प्रेम दास, मोनी बाबा, वार्ड पार्षद श्री लाल महतो दास, मनोज सिंह सीनियर, मनोज सिंह जूनियर, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता वार्ड पार्षद सरिता राय आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments