पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया : बायसी थाना पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप से कुल-747 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले गाड़ी चालक रंजीत उरांव पिता- बम्बर उरांव साकिन- नक्सलबाड़ी थाना- नक्सलबाड़ी जिला- दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया गया है।आज गस्ती के क्रम में बायसी पुलिस अपराध नियंत्रण एवं शराब बरामदगी हेतु एनएच -31 पर स्थित समेकित जाँच चौकी दालकोला पर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया
इसी क्रम में संदेह के आधार पर दालकोला की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर -डब्लू बी 71 बी 7606 को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस के द्वारा वाहन को जप्त कर तलाशी ली गई, तलाशी के क्रम में उक्त वाहन के डाला में छुपाकर रखा अलग अलग कार्टून में विभिन्न ब्रांडों के कुल 747 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया तथा गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया गया।विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।