पूर्णियां : डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी पावर स्टेशन परिसर में गड्ढा खोदकर कुल 7140 लीटर 415 एमएल देशी एवं विदेशी शराब विनष्ट कर जमीन में गाड़ दिया गया। मौके पर एसडीपीओ आदित्य कुमार सीनियर डिप्टी कलेक्टर आलोक कुमार एक्साइज इंस्पेक्टर सुमन कांत सिंह एसआई कृष्ण नंदन कुमार सिंह एवं एएसआई जितेंद्र यादव भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान के
सामने वीडियोग्राफी करवाते हुए डगरुआ पुलिस के द्वारा शराबबंदी के दौरान जब्त किए गए कुल 26 कांडों में 7140 लीटर 415 एमएल विनिष्टिकर्ण किया गया।एफजीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि सभी कांड सहित जब्त देशी एवं विदेशी शराब के मिलाने की गई उसके बाद गड्ढा खोदकर सभी शराबों को कार्टून एवं गैलन से निकालकर जमीन जेसीबी के द्वारा नष्ट कर फिर मिट्टी से ढक दिया गया।