नेहरू युवा केन्द्र ने फिट इंडिया रन-2 का किया आयोजन

 


अमौर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के गरहरा गांव में परफेक्ट ज्ञान इंस्टयूशन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। रैली गांव में घुमाया गया। इस मौके पर युवा स्वयं सेवक मो रोहीम आलम और नीरज कुमार के द्वारा राष्ट्रीय गान से प्रारंभ किया गया।वही नीरज कुमार ने टोक्यो ओलंपिक का उल्लेख करते हुए नियमित रूप से खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही नारा दिया फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज


वहीं युवा स्वयं सेवक मो रोहिम आलम ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का उद्देश्य लोगों को दौड़ना और जैसी फिटनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने अपने दैनिक जीवन में खेलकूद को शामिल करें और मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति पाएं।और कहा कि हम नियमित रूप से व्यायाम करकें अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। और बाद ने कार्यक्रम के बाद सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर नीरज कुमार, मो रोहीम, अनमोल कुमार, सुनील कुमार, यासीन असगर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post