सीएसपी संचालक को गोली मारकर 3 लाख की लूट

कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट

कुरसेला (कटिहार)। थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर नवाबगंज महंथस्थान के समीप बुधवार की शाम लूटपाट के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई सीएसपी संचालक को गोली मार दिया। गोली से जख्मी संचालक की हालत नाजुक बताई गई है। गंभीर हालत में पीएचसी से उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के बारे में बताया गया कि इंदिराग्राम निवासी विनय कुमार मंडल नवाबगंज चौक पर एसबीआई के सीएसपी का संचालन करता है। बुधवार को वह एसबीआई कुरसेला शाखा से 3 लाख 5 हजार रुपए निकालकर नवाबगंज चौक जा रहा था


इसी क्रम में नवाबगंज महंथस्थान के समीप घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर उसके बाइक को रोक लिया और लूटपाट करने लगा। संचालक द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दिया। जो गोली संचालक के कमर में लग गई। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े लेकिन तबतक बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सीएसपी संचालक को इलाज के लिए कुरसेला पीएचसी लाया गया। जहां से नाजुक हालत में उसे पूर्णिया रेफर किया गया है। संचालक के अचेत रहने के कारण लूटी गई राशि का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस भी लूटी गई रकम बरामद नहीं कर सकी है

थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि सीएसपी संचालक द्वारा कुरसेला एसबीआई शाखा से 3 लाख 5 हजार रुपए निकासी करने की जानकारी मिली है। पुलिस लूटी गई राशि और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। घटना की सूचना पर देर शाम एसडीपीओ ओमप्रकाश कुरसेला पहुंचे और वारदात स्थल का मुआयना कर थानाध्यक्ष से घटना की बाबत जानकारी लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post