अररिया से चंदन कुमार/ सरफराज आलम की रिपोर्ट
अररिया आर एस ओपी क्षेत्र में कलेक्शन करने गए व्यक्ति की हत्या कर साक्ष छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाने की कोशिश की गई। सुबह ग्रामीणों ने अर्ध जला शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। मामले को गंभीरता को देखते हुए अररिया डीएसपी पुष्कर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और वरीय अधिकारी को जानकारी दी। अररिया नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित अररिया हार्डवेयर दुकान का कर्मी शाम के समय पैसे की कलेक्शन करने गया, जिसके बाद वह लापता हो गया
कर्मी की बाइक बीते रात लावारिस अवस्था में थाना क्षेत्र के धाम रोड से बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया मगर कहीं कुछ पता नहीं चल सका। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद थाना अध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस मौके पर यह दुकान के मालिक ने बताया कि एजेंट राजेश कुमार शाम को बाइक लेकर पैसे कलेक्शन करने आरएस गया था। लेकिन जब देर रात तक वह नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई।ग्रामीणों ने फोन करके बताया कि उनकी बाइक लावारिस अवस्था में धामा रोड के पास सड़क किनारे खड़ी है, लेकिन राजेश कुमार साह का कोई पता नहीं चल सका। वे लोग सारी रात इधर-उधर ढूंढते रहे
आपको बताते चलें कि आरएस ओपी थाना में लगातार कई घटना को अंजाम दिया जा रहा है इससे पहले भी एक घटना घटी थी, जिसमें महज थाना से 50 मीटर दूरी पर दर्जनों डकैत द्वारा डकैती हुआ था जिसमें लगभग 10 लाख के ऊपर से रकम लूटी गई थी अब देखना यह है उस मामले का अब तक उद्भेदन भी नहीं हुआ वहीं एक दूसरी घटना घटी इससे साफ जाहिर होता है कि आर एस ओपी थाना पुलिस अपने कर्तव्य से बहुत पीछे हैं अररिया आरएस ओपी थाना पुलिस कटघरे में खुद खरे है।