शौच के क्रम में पैर फिसलने से नदी में डूबकर बच्चें की मौत

 


अमौर से सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर (पूर्णियाँ)थाना क्षेत्र के मच्छट्ठा पंचायत के परसाई गांव के एक बच्चा परमान नदी में शौच के दौरान पाँव फिसल जाने से गहरे पानी मे चले जाने डूबजाने मौत हो गया है।लेकिन शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। जिससे मृतक के परिजनो में मातम का माहौल बना हुआ है ।जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा डूब जाने की सूचना थाना एवं अंचलाधिकारी को दी गई। अंचलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर एनडीआरएफ टीम के द्वारा खोजबीन जारी कर दिया गया है 


मृतक की पहचान परसाई गांव के नजीर के पुत्र बादल 13 वर्ष के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक बादल सुबह 7:00 बजे परमान नदी के किनारे शौच करने गया था । शौच के दौरान पांव फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने की मौत हो गया। ग्रामीणों द्वारा काफी खोज बिन के दौरान शव नहीं मिलने के कारण इसकी सूचना थाना को दी गई थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ टीम के द्वारा खोजबीन जारी कर दिया गया है ।लिखे जाने तक शव कि बरामद नहीं हुआ है।फोटो अमौर के पसराई के परमान नदी मे मृतक बादल को पानी मे तलाश करते तैराकी।

Post a Comment

Previous Post Next Post