9 उम्मीदवार ने नाम वापस लिया 17 निर्विरोध

 


कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट

कुरसेला (कटिहार)। प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नाम वापसी के दिन 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उम्मीदवारों ने प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष प्रपत्र 8 भरकर अपना नामांकन वापस लिया। जबकि 17 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस तरह नाम वापसी के बाद प्रखंड के 5 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए कुल 463 अभ्यर्थी मैदान में अपना किस्मत आजमाने के लिए डटे हैं। बताते चलें कि प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर कुल 489 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था


नामांकन पर्चा वापस लेने वालों में पंचायत समिति सदस्य, सरपंच तथा वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार शामिल हैं। प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। अब 29 सितंबर को पंचायत के मतदाताओं द्वारा 463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जाएगा। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी प्रचार प्रसार में जुट जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post