13 सेविका व 3 सहायिका को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया पुरुस्कृत

 


अमौर से सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर (पूर्णियाँ)राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन प्रखंड सभागार में किया गया। जिसका अध्यक्षता अंचल अधिकारी शहदुल हक ने किया, एवं कार्यक्रम का नेतृत्व सीडीपीओ फिरदोस शेख द्वारा किया गया।इस मेले में विभिन्न तरह के पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी दी गई। सीडीपीओ फिरदोस शेख ने बताई कि जागरूकता के माध्यम से लोगों के बीच पोषण की जानकारी देकर कुपोषण को दूर किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में ऊपरी आहार, अन्नप्राशन, गोदभराई, छोटे बच्चों, गर्भवती व धात्री माताओं को पोषण की जानकारी देने का निर्देश दिया। सीडीपीओ ने कहा कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर विशेषकर आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाए


इसके माध्यम से पोषण के बारे में जानकारी साझा की जा सके। पोषण माह के दौरान आईसीडीएस व विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण के पांच सूत्र शिशु के पहले एक हजार दिन, एनीमिया मुक्त भारत, स्वच्छता व सफाई, पौष्टिक आहार व डायरिया निवारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सीडीपीओ ने बताया कि पोषण माह के तहत स्थानीय आईसीडीएस द्वारा स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के सहयोग से लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है

वहीं दूसरी और कुल मिलाकर 13 सेविका एवं 3 सहायिका को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी सेविका को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक-एक पौधा भी प्रदान किया गया इस मौके पर अंचलाधिकारी शहदुल हक, अमौर रेफरल अस्पताल के बीएचएम सुधांशु शेखर झा, बीसीएम मुकेश कुमार, प्रखंड समन्वयक ओमप्रकाश कुमार एवं सभी सेविका एवं सहायिका मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post