भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पूरब पंचायत माधव नगर वार्ड नंबर - 01 के ग्रामीणों बिजली की समस्या से पिछले कई दिनों से परेशान थे , जिसको लेकर भवानीपुर बिजली कर्मचारियों से दूरभाष से कई बार सूचना दिया गया था कि अक्सर माधव नगर के लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी रहती हैं , जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान रहते थे, दिन हो या रात कई घण्टो तक बिजली भी नही आती रहती थी, बिजली विभाग को फोन करें तो कोई जवाब नही देता था, बिजली अफसरों के मोबाइल पर फोन करते थे तो , फोन भी नही उठाते थे , लोगों का कहना है कि आंधी और बारिश के मौसम में तो मान लिया जाए कि तार टूट गए होंगे ।
इस कारण बिजली गुल हो गए , सुबह और शाम के समय बिजली न आने के कारण पानी का संकट खड़ा हो जाता हैं । क्योंकि घरों की टंकियों में पानी चढ़ाने के लिए लो वोल्टेज के कारण मोर्टर भी नही चल पाती हैं, इसकी वजह से पूरे दिन बिना पानी के रहने के लिए ग्रामीण मजबूर होते रहते है,इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता को इसकी सूचना दिया गया , जिसको लेकर सिटी हलचल संवाददाता ने भवानीपुर प्रखंड के लाइन मैन दिलीप कुमार को दूरभाष से लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया, जिसको ले कर तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली मिस्त्री को माधव नगर गांव में लो वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त करने की आदेश दिया , जिसके बाद काफी मसक्कत के बाद बिजली मिस्त्री राजेश यादव के द्वारा लो वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त कर दिया गया है।इस बाबत लाइन मैन दिलीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ज्यादा लोड होने के वजह से लो वोल्टेज की समस्या कभी कभी आ जाता हैं , लेकिन दिलीप कुमार ने कहा कि अब माधव नगर गांव में लो वोल्टेज की समस्या उप्तन्न नही होगी । ग्रामीणों में मौजूद भवानीपुर प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष दीपक कुमार यादव, बिजय यादव, विकाश यादव, मन्नू यादव, मुकेश यादव, संजीव यादव , नीरज ठाकुर , बोधनारायन ठाकुर , राज कुमार ठाकुर , दिलीप ठाकुर , रंजन ठाकुर , रुषेण यादव , मुनचुन यादव , तिलों यादव , एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।