राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का समापन

 


जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीसरा उत्सव गुरुपूर्णिमा के निमित्त गुरुदक्षिणा कार्यक्रम इंदिरानगर के शनि मंदिर के प्रांगण बिनोद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि अपने धर्म तथा राष्ट्र के लिए सबों को एकजूट होना होगा। स्वयंसेवकों को संबोधन करते हुए नगर संघसंचालक प्रकाश चंद्र विश्वास ने कहा कि राष्ट्र और अपने अपने धर्मों की सेवा के लिए नई पीढ़ियों को आगे आने की आवश्यकता है। समृद्ध और उन्नत राष्ट्र बनाने में सबों को आगे आने की आवश्यकता है


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अररिया जिला के जिला कार्यवाह ओमप्रकाश शर्मा ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज लगभग अपने सौ साल की आयु में राष्ट्र और सनातन धर्म की रक्षा में सदैव ही अग्रिम पंक्ति में रहाहै। हमसबों को इसकी महत्ता को समझने की आवश्यकता है। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी के कथन को सार्थक करना ही हमसबों के जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। धर्मों रक्षित रक्षितः के उद्देश्य की पूर्ति हो। शाखा में जाने से मन पवित्र होता है,राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए चिंतन का अवसर प्राप्त होता है


इससे पूर्व मुख्य शिक्षक के रुप में दिवाकर ठाकुर, एकल गीत नगरकार्यवाह प्रदीप कुमार साह,सामूहिक गीत रीतेश पोद्दार ,तथा प्रार्थना राजेश यादव के द्वारा करवायी गई।इस अवसर पर नगर बौद्धिक प्रमुख श्यामानंद साह,शारीरिक प्रमुख राजेंद्र साह, मंटू भगत, आशनारायण सिंह,कपिल चौधरी,मुन्ना भगत,जयप्रकाश पांडेय, हिमांशु सिंह, बरुण मिश्रा,बीजेपी के पवन सिंह, वार्ड पार्षद संजीव कुमार दास, राधा कृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह,धर्मेंद्र सिंहा,कैलू सरदार,गणेश साहा,संतोष यादव के अलावे दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे और सबों ने भगवा ध्वज और भारतमाता का पूजन पुष्पार्पित कर किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post