पूर्णियां :प्रखंड मुख्यालय के धमदाहा उत्तर निवासी अमरजीत चौधरी की मां गीता देवी ने अपने पुत्र को बेकसूर बताते हुए पूर्णियां एसपी को लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. अपने आवेदन में महिला ने उल्लेखित किया है, कि उसके पुत्र को धमदाहा पुलिस द्वारा बेवजह झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया है. महिला का कहना है कि 25 जुलाई के सुबह में जिप्सी एवं बोलेरो दो गाड़ी पर प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचे और पूरे घर की तलाशी शुरू कर दी, दरवाजे पर खड़ी टियागो कार को भी पुलिस ने जांच किया गया, लेकिन कार से कुछ बरामद नहीं हुआ
इसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा अमरजीत चौधरी एवं मनीष कुमार राय के साथ साथ कार को भी अपने साथ ले गए जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पूछताछ के बाद धमदाहा पुलिस द्वारा मनीष कुमार को छोड़ दिया गया लेकिन अमरजीत कुमार गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया. आगे लिखा है कि धमदाहा थानाध्यक्ष द्वारा यह दर्शाया गया है कि धमदाहा ठाकुरबाड़ी टोला निवासी मनोज रजक के यहां से उसकी पत्नी ममता देवी एवं अमरजीत चौधरी के साथ उसके कार को बरामद की गई है. जहां कि ममता देवी के घर एवं कार से भारी मात्रा गांजा और रुपये बरामद हुआ जो बिल्कुल गलत है. इन्हीं सभी तथ्यों को बताते हुए आरोपी युवक अमरजीत की मां गीता देवी निष्पक्ष जांच के लिखित आवेदन की है.