अररिया में भीषण सड़क हादसा ट्रक ऑटो की टक्कर में 5 की मौत 6 घायल

 


अररिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के कोदरकट्टी बालू चौक पेट्रोल पंप के पास की है। ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी है। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के फरचक्के उड़ गए। इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है, जिसे पूर्णिया और भागलपुर रेफर किया गया है। मरने वाले सभी महादलित है, जिसमें 2 बच्चें भी शामिल है


बताया जाता है कि करीब एक दर्जन लोग ऑटो पर सवार होकर पूर्णिया से अररिया जा रहे थे। ऑटो अररिया बालू चौक के समीप पहुँची ही थी कि दूसरे लाइन में जाने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही ऑटो कई जगह से टूट गई और ऑटो पर सवार लोग एक झटके से सड़क पर बिखर गए। घटना में 4 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं एक कि अस्पताल लाने के क्रम में हो गई। मृतक में कोदरकट्टी गाँव के नुनूलाल ऋषि, कमलदाहा के सुशीला देवी, पूर्णिया महेंद्र पुर के गौरव कुमार, मीनाक्षी कुमारी शामिल है।वही घायलो में महावती देवी, सुमन देवी, राजकुमारी देवी, दीपक ऋषि, फूल कुमारी, सुशील ऋषिदेव, मिथुन ऋषि आदि शामिल है


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग पूर्णिया स्थित अपने रिस्तेदार के यहाँ पंचायती में गए थे। आने के क्रम में अररिया नगर थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। घटना की खबर पाकर  एसडीओ, एसडीपीओ और स्थानिये पुलिस मौके पर पहुँची और घायलो को सदर अस्पताल भेजा। वहीं मृतको का शव पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post