ब्राउन शुगर के साथ 2 महिला व 1 पुरुष गिरफ्तार

 


जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट

पड़ोसी देश नेपाल झापा पुलिस ने दो जगहो से ब्राउन शुगर के साथ एक बिहार ठाकुरगंज के युवक के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी अनुसार झापा गौरीगंज गांवपालिका 04 कदमगाछी के समीप ब्राउन शुगर के साथ दो महिला क्रमशः दमक नेपाल निवासी 34 वर्षीय मंजू धीमाल


एवम 25 वर्षीय विमला धीमाल शनिवार रात्रि खजूरगाछी पोस्ट नेपाल पुलिस ने 44.300 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। वही भद्रपुर झापा कीचकवध चौक के समीप एक बिहार ठाकुरगंज निवासी 29 वर्षीय श्रवण कुमार को पृथ्वीनगर पुलिस ने 21.260 मिलीग्राम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनो पर मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post