इंटक कार्यालय में राजीव गांधी जी की 77 वी जयंती मनाई गई

 


पूर्णियां से बालमुकुंद यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 77 वी जयंती भट्ठा बाजार स्थित इंटक कार्यालय में मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई


इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय गांधी को कंप्यूटर व संचार क्रांति का जनक बताया वे भारत के सबसे कम उम्र 40 वर्ष में प्रधानमंत्री के पद पर बनकर युवाओं के लिए कई योजनाओं को प्रारंभ किया। उनका मानना था की देश का विकास युवाओं के द्वारा ही हो सकता है इसलिए उन्होंने 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार प्राप्त करवाया साथ ही पंचायती राज व्यवस्था को भी मजबूत करने का काम किया। देश के प्रधानमंत्री के तौर पर उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा प्रासंगिक रहेंगे उनकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वह आम कार्यकर्ताओं से भी सीधा संवाद करते थे और उनका हौसला अफजाई करते थे


सरल स्वभाव के धनी स्वर्गीय गांधी मरकर भी अमर हैं वे युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है, कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने इस महान नेता पर गौरवान्वित महसूस करता है। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन सिंह उपाध्यक्ष मोहम्मद अलीमुद्दीन, आश नारायण चौधरी कार्य नंद कुँवर, जिला महासचिव गौतम वर्मा, अफरोज खान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष असरार हाशमी वरिष्ठ नेता संजीव शर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post