मुरलीगंज से मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा :सरकार के लाख दावा के बाद भी शराब कारोबारी बाज आने से मजबूर है। जिले मे दिन प्रतिदिन भारी मात्रा मे शराब बरामदगी सरकार के शराब बंदी कानून की मजाक उड़ा रहे। ताजा मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के खुसरूपट्टी वार्ड एक मेलवाड़ा टोला से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार को छापेमारी कर भारी मात्रा मे बिदेशी शराब बरामद किया है
इसके अलावे शराब कारोबार मे संलिप्त गृहस्वामी स्व. विपद यादव की पत्नी मसो गीता देवी को हिरासत मे लिया गया है। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गंगापुर के मेलवाड़ा टोला मे भारी मात्रा मे बिदेशी शराब का खेफ उताड़ा गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने एक टीम गठित कर छापेमारी किया। जिसमें एसआई धनेश्वर मंडल, एएसआई प्रेमचंद्र पासवान, एएसआई राकेश कुमार सहित महिला पुलिस बल भी शामिल थी
वही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि 485.28 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि विभिन्न ब्रांड के 750 एमएल का 24 कार्टन, 375 एमएल का 13 कार्टन, 180 एमएल का सात कार्टन शराब बरामद हुआ है। साथ ही अन्य बोड़ा व कार्टून से भी कुछ कुछ शराब की बोतले बरामद हुई है।