अमौर/ सनोज कुमार की रिपोर्ट
(पूर्णियाँ). थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने की। जिसका नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद एवं अंचलाधिकारी शहदुउल हक ने की। बैठक में विभिन्न पंचायत से आए जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे । बैठक के दौरान अंचलाधिकारी शहदुउल हक ने बताया कि इस वार मोहर्रम पर्व पिछले वर्ष की भांति ही मनाई जाए जिसमें जुलूस ,ताजिया आदि नहीं निकाला जाएगा अपने घरों में रहकर ही मोहर्रम मनाए।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने बताया कि कहीं भी किसी पंचायत शिकायत नहीं आनी चाहिए शांति के साथ मिलजुल कर भाईचारे के साथ संपन्न कराएं एवं प्रोटोकॉल का भी पालन करें। वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि उस दिन प्रशासन कि पुख्ता व्यवस्था रहेगी। चौक चौराहे पर प्रशासन तैनात रहेगी गस्ती गाड़ी चौक चौराहे पर घूमती रहेगी। प्रोटोकोल का हर हाल मे पालन करें।फोटो अमौर थाना परिसर शान्ति समिति के बैठक मे थाना अध्यक्ष विजय कुमार आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद।