अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

अमौर/ सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर (पूर्णियाँ) थाना क्षेत्र के गेरुआ चौक के  भवानीपुर के बीच पुराना ईट भट्ठा के 99स्टेट हाईवे पक्की सड़क के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार देने से चालक कि घटनास्थल मौत हो गई । जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल होने लगा । जिसकी सूचना अमौर थाना को दी गई।  पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल मे दो व्यक्ति सवार थे ।जिसकी पहचान शाहिद23 वर्ष पिता साहबुद्दीन ग्राम कोलाह माधापुर  पंचायत मझौक थाना रौटा के रूप मे किया गया है।

दूसरा घायल व्यक्ति मृतक के  अपना बड़ा भाई जाकिर के रुप मे किया गया है। घायल व्यक्ति जाकिर ने बताया कि अमौर प्रखंड के ज्ञानडोभ पंचायत के झागरटोली   अपने रिश्तेदार के यहां से अपना घर कोलाह माधापुर जा रहे थे जो 99 स्टेट हाईवे भवानीपुर एवं गैरूआ चौक के बीच पुराना ईट भट्ठा  के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मारने से मोहम्मद शाहिद 30 वर्ष की मौत घटनास्थल पर मौत गई । घायल व्यक्ति जाकिर को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल अमौर भेजा गया।फोटो मृतक शाहिद के गैरूआ चौक के दूरर्धना मे मौत।

Post a Comment

Previous Post Next Post