महादलित टोला में सामुदायिक शौचालय व स्नानागार दिया गया

अमौर/ सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर (पूर्णियाँ) प्रखंड क्षेत्र के खरहिया पंचायत के वार्ड संख्या 14 के महादलित टोला में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर महादलित टोला में नव निर्माण शौचालय एवं स्नानघर का  प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने संयुक्त रूप फिता काटकर शुभारम्भ  किया गया। साथ ही शौचालय को उपयोग में लाने के लिए चाभी ग्रामीणों को सौंपा गया।जिससे ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल बना हुआ था। चाभी सोपने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद लोगों को बताया कि खुले में शौच बंद करने के लिए सरकार द्वारा बहुत अच्छा योजना चलाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए शौचालय का निर्माण किया गया है।

जिससे लोगो खुले में सोच करने से मुक्ति मिल सकेगा। साथ ही लोगों से शौचालय को उपयोग लाने के लिए अनुरोध किया। साथ ही शौचालय को समय समय पर साफ सफाई करने अनुरोध किया।  सफाई ही स्वच्छ बनाए रखने का एक उत्तम कार्य है ।  वही अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिससे खुले में शौच मुक्त करने का एक अच्छा उपाय है।साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को यह शौचालय उपयोग में लाने का भी अनुरोध किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post