Top News

शव गांव पहुंचते हीं मचा कोहराम

अररिया से राजा वर्मा की रिपोर्ट

फारबिसगंज अररिया। जैसे ही यूपी बस हादसे में फारबिसगंज प्रखण्ड के किरकीचीया पंचायत के मृत युवक का शव गुरुवार को अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी के संरक्षण में एम्बुलेंस मृतक के आवास पहुंचा की परिजन सहित गांव में कोहराम मच गया। वही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था। वही स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गांव वालों के द्वारा मृतक के परिजनों को ढांढस बढ़ाया


वही मौके पर मौजूद फारबिसगंज अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी अररिया के दिशा निर्देश के आलोक में यूपी से मुजफ्फरपुर शव पहुंचने पर यहां से लेबर इस्पेक्टर को भेजा गया जिसके द्वारा शव को फारबिसगंज मृतक के आवास पर लाया गया। बतादे की प्रदेश कमाने गए युवक की उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बस हादसे में मौत हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post