Top News

कटिहार मेयर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की

 


कटिहार से बालमुकुंद यादव की रिपोर्ट

*कटिहार*: शहर के मेयर शिवराज पासवान की मौत ईलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हो गया। जानकारी के अनुसार वे 9, साढ़े नो बजे रात में अपने ही वार्ड क्षेत्र के संतोषी मंदिर जा रहे थे। उसी दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने तीन गोली छाती में मारी। स्थानीय लोगों ने पहले सदर अस्पताल ले गया फिर वहां से कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना पर डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि घटना में मेयर की मौत होने की सुचना मिली है। सरकारी बॉडी गार्ड साथ नहीं था


जल्द ही पुलिस घटना का उद्भेदन कर लेगी।इलाज के दौरान मेयर शिवा की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि करीब 9:15 से 9:30 के बीच संतोषी मंदिर के समीप हमलावरों ने हमला किया था।घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बातें सामने आ रही है। ज्ञात हो कि कटिहार नगर के वार्ड नंबर 16 के पार्षद भी थे शिवराज पासवान। गोली मारे जाने की घटना से पूरा कटिहार स्तब्ध है चारों ओर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है जो जैसे सुन रहा है वैसे मेडिकल कॉलेज की ओर भाग रहा है

मौत के बाद उसके परिजन और समर्थक आक्रोशित होकर शव लेकर नगर थाना की कुच कर गया है। परिजन और समर्थक इतना आक्रोशित है कि मीडिया वाला से भी तू तू मैं मैं कर लिया है। किसी को कुछ करने नहीं दें रहा है। शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान (45) लगभग ढाई महीना मेयर के पद पर रहा। उनकी पत्नी मंजू देवी वार्ड नम्बर 17 से लगातार दो वार से निगम पार्षद रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post