Top News

गोपालपट्टी चौक से बबूरबनना होते हुए लीला घाट बिन्दटोली तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर

 


फलका से ए डी खुशबू की रिपोर्ट

फलका (कटिहार)फलका प्रखंड क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत अंतर्गत गोपाल पट्टी चौक से बबूरबनना होते हुए लीला घाट बिन टोली तक जाने वाली सड़क की हालात मूसलाधार बारिश के कारण काफी जर्जर स्थिति में आ पहुंची है। बारिश के कारण कई जगह कटाव होकर गड्ढे उत्पन्न हो गए हैं। जो यात्रियों के लिए किसी भी वक्त दुर्घटना का सबब बन सकता है। ग्रामीणों का मानना है कि अगर इस पथ की मरम्मती जल्द नहीं हुई तो यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि गोपालपट्टी चौक से बिंदटोली तक जाने वाली पथ का निर्माण कार्य जो करीब पांच वर्ष पूर्व हुआ था


उक्त पथ के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई थी। जिस कारण यह पथ अल्प अवधि में ही जर्जरता के स्थिति में आ पहुंची। और बारिश को झेल नहीं पाई।और अल्प अवधि में ही जर्जता की स्थिति में आ पहुंची। ग्रामीणों का कहना था कि गोपालपट्टी घाट स्थित सरस्वती स्थान के निकट काफी कटाव हो गया है। अगर कटाव स्थल पर मरम्मति का कार्य जल्द नहीं कराया जाता है तो उक्त जगह पर पूरा सड़क का कटाव हो सकता है। और अगर सड़क का कटाव होता है तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

फलस्वरूप कटाव के बाद कई जगहों पर गड्ढे उत्पन्न हो गए हैं। जिसमें यात्रियों को घटना का शिकार होना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग से शीघ्र मरम्मती का मांग किया है। गौरतलब हो कि उक्त पथ काफी उन्नत स्थिति में है इस पथ पर काफी संख्या में लोगों का आवाजाही होता है। यह पथ पूर्णिया जिला के लीला घाट को भी जोड़ती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post