Top News

बिहार की जनता मौजूदा सरकार से ऊब चुकी है: चिराग पासवान।


गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया: आशीर्वाद यात्रा के तहत गया पहुंचे चिराग पासवान का जिले के बेलागंज प्रखंड में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। बेलागंज प्रखंड में चिराग पासवान ने बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। साथ ही नेयामतपुर गांव स्थित समाजसेवी पंडित यदुनंदन शर्मा की मूर्ति पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि आज गया जिले से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई है, जो नवादा होते हुए नालंदा जिला तक पहुंचेगी। कार्यक्रम में अपार जनसैलाब उमड़ रहा है। यह दर्शाता है कि बिहार की जनता मौजूदा सरकार से ऊब चुकी है। अब जनता विकल्प की तलाश कर रही है। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट होने का हमने जो नारा दिया था, उसे जो जन समर्थन मिल रहा है। यह दर्शाता है कि आने वाले समय में लोक जनशक्ति पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post