Top News

विवाहिता को पहले गर्म पानी मे डुबोया फिर गला दबाकर कर दी हत्या

 


कुमारखंड मधेपुरा से इकबाल राजा की रिपोर्ट

कुमारखंड थाना क्षेत्र  के टिकुलिया बाजार स्थित गंगापुर उप वितरनी नहर के किनारे संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार टिकुलिया बाजार  स्थित  गंगापुर उप वितरनी  नहर के किनारे  लावारिश हालत में अज्ञात महिला के  लाश को नहर के किनारे टिकुलिया चौक के तरफ आ रहे राहगीरों ने देख लिया शव को देखते ही शोर मचाने लगा. शोर मचाने की आवाज सुनकर सैकड़ों की संख्या में शव को देखने वालों का ताँता लग गया| देखने वाले लोगों ने तरह तरह की बातें कही,इसी दौरान लोगों ने इसकी सुचना थाना अध्यक्ष  सियावर मंडल को दे दी|सुचना पाते ही थाना अध्यक्ष श्री मंडल  पुलिस बल को लेकर टिकुलिया बाजार स्थित गंगापुर उप वतरनी नहर पहुँच गए|इस दौरान थाना अध्यक्ष ने


महिला के शव को पानी से बाहर निकलवाया तो महिला के दोनों हाथों को शर्ट से कमर में बांधा हुआ और महिला के मूहँ और पीथ पर जले हुए का निशान पाया जैसा  मानों कि दो दिन पूर्व गर्म पानी से नहलाया गया हो. शव मिलने की सुचना जंगल के आग की तरह पुरे क्षेत्र में फ़ैल गई| शव मिलने के कई घंटों बाद मृतिका के शव को पहचान कर शंकरपुर थाना के निशहरपुर गाँव में इसकी सुचना उनके भाई राजेन्द्र सरदार को दे दी.सुचना पाते ही राजेन्द्र सरदार और उनकी पत्नी अनिता देवी,बहन रीता देवी,मौसी बुध्या देवी 20-25 लोगों के साथ थाना पहुँच कर शव को देखते ही पहचान लिया.इस दौरान मृतिका के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2007 में सविता की शादी चम्पानगर निवासी सहदेव सरदार के पुत्र हरिनंदन सरदार के साथ किया था.उन्हें तीन बच्चे है.पत्नी रहते हरिनंदन त्रिवेणीगंज थाना के मटकुरिया गाँव में दूसरी शादी कर लिया है.शादी के बाद से

मेरी बहन को बराबर पडतारित करते रहता था.इस बीच बुधवार को दोनों सौतन के बीच विवाद हो गया इसी बात को लेकर शाम में सविता देवी की खूब पिटाई की और बाद में हाथ पैड़ बाँध कर गर्म पानी में डूबा दिया.इससे जब नहीं मरी तो गले में फंदा डाल कर मार दिया और टिकुलिया गाँव स्थित नहर के किनारे फेंक कर मुझे रात करीब 09-10 बजे फोन कर बताया कि सविता घर से भाग गई है उसे तलाशने की बात बताया.इस सम्बन्ध में मृतिका के भाई ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले में केस दर्ज कर कार्यवाई की मांग किया है. इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि  शव की पहचान कर ली गई है पंचनामा कराकर  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है मृतिका सविता देवी  के भाई  ने आवेदन दिया है,मामले की छानबीन की जा रही है .

Post a Comment

Previous Post Next Post